Wednesday, April 24, 2019

रोहित शेखर हत्याकांडः पुलिस ने कहा, पत्नी ने स्वीकार किया गुनाह

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त त्रिपाठी के बेटे रोहित शेखर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है.

पुलिस ने रोहित शेखर की हत्या के मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, "पूछताछ में अपूर्वा ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है."

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रोहित शेखर की मौत को लेकर उसे तीन लोगों पर शक था, जिनमें दो उनके घर के नौकर थे.

40 साल के रोहित शेखर की 15-16 अप्रैल की दरमियानी रात को रहस्यमय तरीके से दिल्ली के डिफ़ेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस के अनुसार, एक नौकर अगले दिन जब रोहित के कमरे में गया, तो उस समय रोहित शेखर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे और उनकी नाक से खून बह रहा था.

शेखर के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में लगे नौ सीसीटीवी कैमरों की जांच से भी पता चला है कि जिस रात शेखर की मौत हुई, उस रात किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर के अंदर दाखिल होने के संकेत नहीं मिले हैं.

पुलिस को शक है कि शेखर की नींद की हालत का फायदा उठाकर ही उनकी हत्या की गई. पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट में भी इस बात का पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

पुलिस के मुताबिक, "मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि रोहित शेखर नींद की गोली लेने के आदी थे और घटना की रात वो शराब के नशे में भी थे, इससे लगता है कि वो हत्यारे का प्रतिरोध नहीं कर पाए."

प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमीश्नर रजीव रंजन ने बताया कि अपूर्वा ने बिना किसी पूर्व योजना के रोहित शेखर की हत्या नहीं की थी. उनके बीच पहले से अनबन थी. ऐसा लगता है कि घटना की रात उनके बीच झगड़ा हुआ और ये घटना घटी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि घटना की रात 10.30 बजे रोहित घर पहुंचे, 11 बजे खाना खाया और फ़र्स्ट फ़्लोर पर अपने कमरे में चले गए.

उसके बाद उनकी मां खाना खाने आईं और फिर रोहित और अपूर्वा को बुलाकर बात की, लेकिन नशे में होने के कारण रोहित अपने कमरे में चले गए.

अपूर्वा ने अंत में खाना खाया और रात 12.45 बजे ऊपर कमरे में चली गईं और फिर सुबह ही उनके कमरे से बाहर निकलीं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि रोहित के खाना खाने के दो घंटे बाद उनकी मौत हुई.

घर में रोहित के अलावा तीन लोग मौजूद थे, अपूर्वा, उनके दो नौकर अखिलेश और गोलू.

दोनों नौकर उस परिवार पर पूरी तरह निर्भर थे, इसलिए वो इस काम को अंजाम नहीं दे सकते थे.

स्वाभाविक सबूतों और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का शक अपूर्वा पर गहराया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ हुई. इसके बाद अपूर्वा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

आपसी झगड़ा बना कारण?
पुलिस का कहना है कि उनकी शादी मुश्किल में थी. रोहित शेखर और उनका परिवार तलाक़ के बारे में सोच रहा था.

पुलिस ने संपत्ति के झगड़े से भी इनकार नहीं किया है क्योंकि वसीयत में अपूर्वा को कुछ नहीं मिलना था.

इससे पहले दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक रोहित शेखर की माँ उज्ज्वला शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में एनडी तिवारी के निजी सचिव रह चुके एक व्यक्ति की भूमिका पर संदेह जताया था.

Thursday, April 18, 2019

बेमौसम बरसात ने ली 60 की जान: प्रेस रिव्यू

इसी से जुड़ी एक ख़बर हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित की गई है जिसमें बताया गया है कि बीते कुछ से हुई अचानक बरसात और तूफान के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में कम-से-कम 60 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही बड़ी मात्रा में फ़सल भी बर्बाद हुई है. खबर के मुताबिक सबसे ज्यादा असर राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में पड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बेमौसम हुई बरसात से देश को हुए नुकसान पर दुख जताया है.

जेट एयरवेज़ के 16,500 कर्मचारियों का भविष्य अधर में
जेट एयरवेज़ ने बुधवार को अपनी अंतिम उड़ान भरी इसके साथ जेट एयरवेज़ अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी है. इसी से जुड़ी ख़बर को भी कई अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर बताती है कि 25 साल पुरानी जेट एयरवेज़ के बंद हो जाने की वजह से 16,500 लोगों के रोज़गार पर खतरा पैदा हो गया है.

इसमें सैकड़ों पायलट भी शामिल हैं जिन्हें पिछले कई महीनों से सैलेरी तक नहीं मिली.

जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने अपने कर्मचारियों को एक मेल लिखा जिसमें उन्होंने बताया, ''हमारे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि नीलामी की प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों के भविष्य के साथ क्या होगा. बस इतना कह सकते हैं कि आप अपनी नौकरी को वैसे ही करते रहें जैसे करते आए हैं.''

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही थी.

हिंदुस्तान में प्रकाशित समाचार के अनुसार, चंद्रशेखर 'रावण' ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए दलित वोट संगठित रहना चाहिए और उनका संगठन सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेगा.

चंद्रेशखर रावण का कहना था कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा मिलकर उन्हें समर्थन देंगे तो वे पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतर जाएंगे.

द हिंदू में प्रकाशित समाचार के अनुसार आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को हरियाणा में गठबंधन के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होने के कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान का हवाला देते हुए कहा, ''कांग्रेस गठबंधन की इच्छुक नहीं दिखती है, इससे लगता है कि बातचीत पूर्ण विराम की ओर अग्रसर है."

सिंह ने कहा कि आज़ाद ने हरियाणा में गठबंधन को लेकर आप नेताओं के साथ बातचीत होने से इंकार कर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस मोदी को रोकने के मूड में नहीं है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी पहले ही गठबंधन की संभावनाओं से इंकार कर चुके हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष भी ट्वीट करके आम आदमी पार्टी पर यू-टर्न लेने का आरोप लगा चुके हैं.

Tuesday, April 2, 2019

几万元至几十万元价格不等 一块墓地该值多少钱?

  扫墓是清明节的传统习俗。在一些大城市,面积不到一平方米的墓地中,有的定制墓却卖出了几十万的价格。

  为何墓地价格越来越贵?殡葬行业到底有多赚钱?未来,你选择买块墓地“入土为安”,还是选择开始流行的海葬等生态安葬方式?

  太子峪陵园是北京规模较大、安葬骨灰数量较多的陵园之一,其工作人员说,目前在售的双穴墓地有9.5万、9.8万、10.8万价格不等,也有20多万的多穴墓,这些都不包括墓碑刻字和安葬服务。

  “根据占地面积、墓碑位置、墓碑石料、有没有护栏和雕刻等,墓地的价格也不同。”上述工作人员表示。

  而位于京郊西山风景区的北京市福田公墓,在西五环边上,不到一平方米的传统墓地售价在20万元左右。

  记者咨询北京近十家合法公墓之后了解到,最普遍的双穴墓,面积不超过一平米,价格在几万元至几十万元不等。

  有调查显示,不仅北京,在上海、广州等大城市,墓地的价格也多在几万到几十万元之间。

  目前,我国还没有权威的墓地价格公示平台。不过,从中国最大的殡葬服务提供商福寿园披露的财务数据来看,墓地价格确实在快速增长。

  福寿园财报显示,2017年,其墓穴的平均售价为10.24万元/座,比上年上涨17.2%。其中,最高档的“定制艺术墓”平均售价42.2万元,比上年涨了近10万元。

  为了加强殡葬管理,推进殡葬改革,规范殡葬行为,满足公民殡葬需求,2018年9月7日,民政部公布的《殡葬管理条例(修订草案征求意见稿)》拟规定,公益性公墓、骨灰堂的墓位、格位价格实行政府定价并动态调整。经营性公墓的墓位用地费和维护管理费实行政府指导价。

  我国的公墓有两种,一种是面向农村村民的公益性公墓,另一种是面向城镇居民的经营性公墓。经营性公墓提供有偿服务,属于第三产业。

  关于墓地所占土地所有权的问题,1992年颁布的《公墓管理暂行办法》规定,公墓墓区土地所有权依法归国家或集体所有,丧主不得自行转让或买卖。

  这意味着,购买墓地后只存在租赁关系,没有产权关系,购买者只有使用权,没有所有权。

  买了墓地之后能用多少年呢?《公墓管理暂行办法》并未对公墓使用期限作出明确规定,只规定“经营性公墓的墓穴管理费一次性收取最长不得超过二十年。”

  1997年颁布的《殡葬管理条例》同样没有规定公墓使用期限,只规定“严格限制公墓墓穴占地面积和使用年限。”

  上述《征求意见稿》,在占地面积方面增加了“安葬骨灰的独立墓位占地面积不得超过0.5平方米,合葬墓位的占地面积不得超过0.8平方米”的内容,但仍然没有明确公墓的使用年限。

  关于使用年限,记者梳理发现,截至目前,北京、山东、黑龙江、湖南等地均出台了地方性的政策,规定公墓的使用周期最长为20年,期满后可以续租。

  比如北京,多家公墓的工作人员均表示租期是20年,20年以后交租赁费和管理费。

  “现在买墓地的话,到期之后能续多少年?这个问题谁也说不好。只能看20年以后的政策,看看到时候收费标准和续租期限是多少。”北京某公墓的工作人员说。

  供不应求催生跨城购墓

  北京八宝山人民公墓、福田公墓、通惠陵园等公墓的工作人员都表示,现在墓地已经饱和,无法购买,只能携带死亡证明预约,“至于能排到什么时候,就不清楚了”。

  “民营企业参与度最高的墓地服务业务也严格受到政府审批的限制,首先土地的规划必须是墓地用途,其次要通过民政部门、国土部门、规划局、发改委等多个部门的层层审批,因此殡葬行业壁垒极高。”中泰证券2018年9月发布的一份报告称。

  上述报告指出,北京共有34家公墓,其中18家现已饱和无墓可售,预计剩余面积可供使用50年。为节约土地,北京市现已停止审批建设各类经营性公墓。

烟台警方通报“养父涉嫌性侵养女”:侦查仍在进行中

  中新网4月10日电 山东烟台市公安局芝 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 ...