Friday, February 15, 2019

चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर लागू हो सकता ये नियम: प्रेस रिव्यू

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक सरकार एक ऐसी रणनीति बनाने की कोशिश कर रही जिससे मतदान से 48 घंटे पहले सोशल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार को रोका जा सके.

इस मसले की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारियों ने अख़बार को ये जानकारी दी और बताया कि संसदीय समिति ने इसका सुझाव दिया था.

यह नियम पहले ही टीवी और प्रिंट मीडिया पर लागू किया जाता है. संभावना है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया पर भी यह नियम लागू किया जाए.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इसके क्रियान्वन के लिए कई तरीकों पर विचार कर रहा है.

एरो इंडिया शो में शामिल होंगे तीन रफ़ाल
जनसत्ता अख़बार में ख़बर है कि बंगलुरू में 20 से 24 फरवरी तक चलने वाले वायु सेना के एरो इंडिया शो में रफ़ाल विमान शामिल किए जाएंगे. इसके लिए तीन रफ़ाल विमानों को भारत लाया गया है.

यह प्रदर्शनी बेंगलुरू में वायुसेना के येलाहंका हवाई अड्डे पर की जा रही है.

इसमें भारतीय वायुसेना, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अलावा फ्रांस और अमरिका के युद्धक एवं वाणिज्यिक विमान भी शामिल होंगे.

भारत में रफ़ाल विमान सौदा लंबे समय से विवादों में बना हुआ है. विपक्ष सरकार पर सौदे में अनियमितताओं का आरोप लगाती रही है जबकि सरकार ने इससे इनकार किया है.

अमर उजाला में ख़बर दी गई है कि एक उबर कैब चालक पर ग्रेटर नोएडा पश्चिम स्थित सोसायटी में रहने वाली एक इंजीनियर युवती से रेप का आरोप लगा है.

यह घटना पांच फरवरी की है. शिकायत के आधार पर इस मामले में नौ फरवरी को रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने नूंह ज़िले के रहने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

युवती ने बताया कि जब उन्होंने पांच फरवरी को रात 10:15 बजे कैब बुक की तो बुकिंग आईडी वाले ड्राइवर की बजाय उसका दोस्त आया.

ग़लत रास्ते पर ले जाने को लेकर जब युवती ने उसे टोका तो वह गाड़ी सुनसान जगह पर ले गया और युवती के साथ रेप किया. साथ ही उनसे हज़ार रुपये भी छीन लिए.

नवभारत टाइम्स की खबर है कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना लगभग ख़त्म हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को खुद इस संबंध में बात की. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने लगभग ना कर दी है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराने के लिए बीजेपी विरोधी वोटों का बंटवारा रोकना जरूरी है.

दिल्ली में बुधवार को हुई विपक्ष की रैली में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी शामिल ​हुए थे. इसके बाद से दोनों दलों में गठबंधन होने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, कांग्रेस पहले भी आम आदमी पार्टी के साथ आने से इनकार करती रही है.

Thursday, February 7, 2019

राहुल गांधी: वाड्रा, चिदंबरम की जितनी जांच करानी है, कराइए पर रफ़ाल पर जवाब चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल डील लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने हिंदू अख़बार में छपी एक ख़बर के हवाले से कहा, "एक साल से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री रफ़ाल डील से सीधे जुड़े हुए हैं."

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार राबर्ट वाड्रा या पी चिदंबरम या जिसके ख़िलाफ़ जो भी जांच करानी है, कराए लेकिन रफ़ाल डील पर हमारे सवालों के जवाब भी तो दे.

उन्होंने कहा, युवाओं, सेना के जवानों से बात करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने स्वयं वायुसेना के 30 हज़ार करोड़ रुपये चोरी करके अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया है.

उन्होंने हिंदू अख़बार में लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने सामानंतर डील की है.

राहुल गांधी ने कहा, "पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला." उन्होंने ये भी कहा सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार ने झूठ बोला है.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जी कह चुके हैं कि मोदी जी ने कहा था कि सौदा अनिल अंबानी को देना है, एचएएल को परे हटाना है. अब डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी साबित कर दिया है.

राहुल ने ये भी कहा, "साबित हुआ कि चौकीदार चोर है. उन्हें इसके सिवा कोई दूसरा शब्द नहीं मिल रहा है कि प्रधानमंत्री चोर है."

क्या छपा है हिंदू अख़बार में

हिंदू अख़बार के पहले पन्ने पर वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की एक रिपोर्ट छपी है, जिसमें 24 नवंबर, 2015 रक्षा मंत्रालय का इंटरनल नोट भी छपा है जिसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय और उसके सौदे से जुड़ी टीम से अलग दख़ल पीएमओ ने दिया था. इस नोट में ये भी कहा गया है कि पीएमओ के दख़ल देने इस डील में भारत की स्थिति कमजोर हो रही है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन कहा था, "रफ़ाल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण जी ने दिया है, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे सही माना. कांग्रेस नहीं चहती कि देश की वायु सेना मजबूत हो. आप किसके लिए रफाल सौदा कैंसिल करना चाहते हैं?"

उन्होंने ये भी कहा, "इतिहास गवाह है कि यूपीए सरकार रक्षा सौदों में दलाल के बिना काम भी नहीं कर सकती. 55 साल में एक भी रक्षा सौदा बिना दलाल हुआ ही नहीं. जब पारदर्शिता से देश की वायु सेना को मजबूत करने का काम हो रहा है तो ये लोग बौखला जाते हैं."

烟台警方通报“养父涉嫌性侵养女”:侦查仍在进行中

  中新网4月10日电 山东烟台市公安局芝 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 ...