Monday, November 26, 2018

आमिर ख़ान ने माफ़ी मांगकर बताया- क्यों फ्लॉप हुई फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान?

आमिर ख़ान ने फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

आमिर ख़ान ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दर्शकों को पसंद नहीं आई. मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता है कि हम ग़लत साबित हुए. हमने कोशिश पूरी की. कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी. कहीं न कहीं हम ग़लत साबित हुए.''

हालांकि कुछ गिनती के ऐसे भी लोग थे, जिन्हें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पसंद आई थी.

आमिर ने ऐसे लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''कुछ लोगों को फ़िल्म पसंद आई. हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं. ज़्यादातर लोगों को फ़िल्म पसंद नहीं आई है. इस बात का हमें एहसास है. कहीं न कहीं हम ग़लत गए हैं. मैं इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं.''

आमिर ने कहा, ''ऑडिएंस उम्मीदों के साथ मेरी फ़िल्म देखने आई थी. मैं उन लोगों से माफ़ी चाहता हूं कि मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया. उम्मीद से लोग आए और मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया, इस बात का मुझे खेद है.''

बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का हाल
अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ और आमिर ख़ान की फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 8 नवंबर को रिलीज़ हुई थी.

फ़िल्म की पहले दिन की कमाई ने रिकॉर्ड बनाया था.

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' साल 2018 की वो फ़िल्म बनी, जिसने रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की है. फ़िल्म की पहले दिन की कुल कमाई 52 करोड़ रुपये रही.

लेकिन बाद के दिनों में ये कमाई कम होती चली गई.

फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक़, 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के पहले हफ़्ते की कमाई 134 करोड़ रुपये रही.

Wednesday, November 7, 2018

शराब में भी सोना घोलकर पीते हैं इस मुल्क के लोग

पूरब के हमारे पड़ोसी देश म्यांमार को कभी बर्मा कहा जाता था. पर, पूर्वी एशियाई देशों के बीच ये स्वर्णभूमि के तौर पर मशहूर है.

आप बर्मा या म्यांमार के शहरों के ऊपर से गुज़रें तो पूरी ज़मीन के ऊपर सुनहरी चादर सी तनी नज़र आती है. सुनहरे स्तूप, मंदिर और पगोड़ा ही नज़र आते हैं. फिर चाहे शहरों की व्यस्त सड़कें हों या गांव के शांत इलाक़े.

आप आसमान से ज़मीन पर उतरें तो आप को क़दम-क़दम सुनहरे बौद्ध मंदिर दिखाई देंगे. सबसे बड़े मंदिर तो पहाड़ों पर स्थित हैं.

वहीं, छोटे-छोटे मंदिर पुराने पेड़ों के नीचे या लोगों के घरों के सामने बने दिखते हैं. यूं कहें कि हर तरफ़ सोना ही सोना नज़र आता है.

इरावदी नदी इस स्वर्णभूमि के दिल से गुज़रती है. इसके किनारे ही असली बर्मा या म्यांमार हैं.

पहाड़ों पर बने विशाल बौद्ध मंदिर, बूंदों से भरे बादल, दूर-दूर तक फैले जंगल और किनारों पर स्थित छोटे-बड़े मकान ऐसे लगते हैं मानो किसी कलाकार ने कूची से एक कृति रच दी हो.

इन्हें इरावदी नदी की लहरों पर तैरते हुए देखा जा सकता है. बगान नाम के शहर के इर्द-गिर्द तो 2200 से ज़्यादा मंदिरों और पगोडा के खंडहर बिखरे हुए हैं.

11वीं से 13वीं सदी के बीच पगान साम्राज्य के दौर में यहां दस हज़ार से ज़्यादा मंदिर हुआ करते थे.

इसी दौर में बौद्ध धर्म का विस्तार पूरे म्यांमार में हो रहा था.

हालांकि बौद्ध धर्म ने बर्मा की धरती पर दो हज़ार साल पहले ही क़दम रख दिए थे.

मांडले के पेशेवर गाइड सिथु हतुन कहते हैं कि बर्मा की संस्कृति में सोने की बहुत अहमियत है.

यहां अभी भी परंपरागत तरीक़े से ही सोने को तरह-तरह के रंग-रूप में ढाला जाता है.

इस बात का ख़ास ख़याल रखा जाता है कि सोना पूरी तरह से शुद्ध है. 24 कैरेट गोल्ड है.

बांस की पत्तियों के बीच में सोने को रखकर सौ से दो सौ परतें तैयार की जाती हैं.

फिर इन्हें ढाई किलो के हथौड़ों से क़रीब 6 घंटे तक पीटा जाता है. ताकि ये सही आकार ले सकें.

शराब में भी सोना
यही नहीं, यहां की स्थानीय शराब में भी सोने के ये पत्तर डाले जाते हैं. स्थानीय शराब को व्हाइट व्हिस्की के नाम से जानते हैं.

इनकी बोतलों में सोने के पतले पत्तर डाल कर हिलाया जाता है. फिर इस सोने मिली शराब को गिलास में डालकर लोग उसका लुत्फ़ लेते हैं.

म्यांमार में सोने को बहुत पवित्र माना जाता है. यहां की 90 फ़ीसद आबादी बौद्ध है. बौद्ध धर्म में सोने को बहुत अहमियत दी जाती है.

क्योंकि सोने को सूरज का प्रतीक माना जाता है और सूरज ज्ञान और बुद्धि की नुमाइंदगी करता है.

बर्मा के लोग मंदिरों को सोने से सजाकर बुद्ध को अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं.

सिथु हतुन कहते है कि ख़ास मौक़ों पर बनने वाले चावल और सब्ज़ियों में भी सोने के टुकड़े डाले जाते हैं.

लड़कियां सोने से श्रृंगार करने के अलावा केले और सोने के बने हुए फेस मास्क से चेहरे भी चमकाती हैं.

माना ये जाता है कि सोना त्वचा के अंदर जाता है तो उससे मुस्कान बेहतर होती है.

म्यांमार में सोना मिलता भी ख़ूब है. मांडले शहर के पास ही सोने की कई खदाने हैं.

烟台警方通报“养父涉嫌性侵养女”:侦查仍在进行中

  中新网4月10日电 山东烟台市公安局芝 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 ...